मध्य प्रदेश पुलिस के जांबाज अधिकारी आई पी एस श्री राजा बाबू सिंह ने ग्वालियर रेंज मे अपने कार्यकाल में अनेक छाप छोड़ रखी हैं जिन्हें उनके अलविदा के बाद ग्वालियर रेंज आम जनता एवं ग्वालियर रेंज कि पुलिस प्रशासन कभी भुला नहीं पाएगी ,उन्होंने अपनी जिम्मेदारियां बखूबी से निभाई वा जांबाज अधिकारी जिनके खौफ से अपराधिक तत्व पनाह मांगते हे, वह जांबाज अधिकारी आज ग्वालियर रेंज को अलविदा कहकर भोपाल के लिए रवाना होने जा रहे हैं। उन्होंने कहा आज मैंने ग्वालियर जोन का अपना प्रभार सौंप दिया और मैंने उन्हें शुभकामनाएं दी आप अपनी नई पारी शुरू करने के लिए पी एच क्यू भोपाल जा रहा हूं । मैं ग्वालियर से प्यार करता था मेरे फूल पुलिस जैसे वृक्ष रोपण के अलावा बहुत सामाजिक कार्य किया मिट्टी के स्वस्थ जल संरक्षण एवं अन्य पर्यावरण मुद्दों की भीड़ पर बड़े पैमाने पर होली, भागवत गीता ,प्रीत की देशी गाय की नस्लों को बढ़ावा दिया दिल और दिमाग पर जीत मेरी आसान पहुंच और दयालु शब्दों आदि के साथ आम लोग ग्वालियर ने अपने बेटे की तरह स्वीकार किया ।
धन्यवाद ग्वालियर
अलविदा
R. B. Singh